रेलवे निर्माण में लगी कंपनी ने गांव के रास्ते को किया बर्बाद, ग्रामीण परेशान
रेलवे निर्माण में लगी कंपनी ने गांव के रास्ते को किया बर्बाद, ग्रामीण परेशान रेलवे निर्माण में लगी कंपनी ने गांव के रास्ते को किया बर्बाद, ग्रामीण परे

टंडवा, निज प्रतिनिधि। शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी रॉयल इंफ्रा नामक कंपनी के द्वारा रेलवे पिच निर्माण के दौरान प्रखंड क्षेत्र के पदमपुर पंचायत के बुकरू गांव स्थित अवधपुर टोला के सड़क को धराशाही कर दिया है। जिससे गांव के ग्रामीण कच्चे और कीचड़ से भरे पगडंडी से गांव तक पहुंचने को मजबूर हैं। उक्त बातों की जानकारी गांव के ग्रामीणों ने दी। ग्रामीणों ने बताया गांव की आबादी करीब सवा सौ लोगों की है, जहां पहुंचने के लिए पूर्व से सड़क बनी थी। लेकिन रेलवे लाईन निर्माण के दौरान वह सड़क लाईन क्षेत्र में आने के कारण कंपनी ने तहस नहस कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार को हुई मुसलाधार बारिश के कारण सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाईन निर्माण में लगी कंपनी को द्वारा कई बार सड़क बनाने की मांग की गई पर कंपनी के द्वारा ग्रामीणों की बातों पर कोई पहल नही किया गया। वहीं मामले को लेकर अंचलाधिकारी विजय दास ने बताया कि ग्रामीणों की सड़क की समस्या के समाधान को लेकर रेल लाईन निर्माण में लगी संबंधित कंपनी को निर्देशित किया गया है। समाधान नहीं होने पर कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।