15 को मिलेगी सभी बीईओ को ट्रेनिंग
भागलपुर में नए शैक्षणिक सत्र के लिए नगर निगम और 16 प्रखंडों के सभी बीईओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल को वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूलों में...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरकारी स्कूलों में नए सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर निगम सहित 16 प्रखंडों के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर बीईओ के पदों को प्रखंड में पदस्थापित पर्यवेक्षकीय स्तर के 10 पदाधिकारी के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सभी को वित्तीय प्रभार भी दिया गया है। वैकल्पिक तौर पर नियुक्त बीईओ ने शुक्रवार को प्रखंडों का प्रभार ले लिया गया है। डीईओ ने बताया कि 15 अप्रैल को शिक्षा विभाग कार्यालय के सभागार में वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रखंड स्तर पर स्कूलों में कैसे बेहतर शिक्षा प्रबंधन किया जाए, बताया जाएगा। डीईओ ने बताया कि अभी सबसे पहले प्राथमिकता के तौर पर स्कूलों का निरीक्षण, स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई, शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की उपस्थिति, स्कूलों में आधारभूत संरचना जैसे चीजों के बारे में बताया जाएगा। ताकि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जब फील्ड में निकलें तो स्कूल को लेकर बेहतर काम कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।