Complaints of Excessive Fees by Private Schools in Beramo Authorities Take Action निजी स्कूलों में री एडमिशन व किताब की अधिक राशि वसूलने पर की जाएगी कार्रवाई , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsComplaints of Excessive Fees by Private Schools in Beramo Authorities Take Action

निजी स्कूलों में री एडमिशन व किताब की अधिक राशि वसूलने पर की जाएगी कार्रवाई

बोकारो ,प्रतिनिधि।निजी स्कूलों में री एडमिशन व किताब की अधिक राशि वसूलने पर की जाएगी कार्रवाईनिजी स्कूलों में री एडमिशन व किताब की अधिक राशि वसूलने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 12 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
निजी स्कूलों में री एडमिशन व किताब की अधिक राशि वसूलने पर की जाएगी कार्रवाई

बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के निजी व सहायता प्राप्त विद्यालय व मान्यता प्राप्त विद्यालय की ओर से अभिभावकों पर अपने बच्चों के पुनः नामांकन (री-एडमिशन), किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी और अन्य सामग्री खरीदने के लिए अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिली है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ ने बताया यह कार्य न केवल अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालता है बल्कि निम्न वर्गीय व मध्यम वर्गीय अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा की लागत (स्कूल की फीस, टयूशन, किताबें आदि) वहन करना मुश्किल हो जाता है और बच्चों की पढ़ाई बीच में ही रूक जाती है। उन्होंने बताया इस आलोक में निजी व सहायता प्राप्त विद्यालय व मान्यता प्राप्त विद्यालय को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से पुनः नामांकन (री-एडमिशन), यूनिफॉर्म या अन्य शैक्षणिक सामग्री की खरीद के लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल करने पर उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 व केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली की ओर से समय-समय पर निर्गत परिपत्र में विभिन्न निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। जबकि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिला शिक्षा अधीक्षक को भी दी गई है। जिससे कि संबंधित जिले के निजी स्कूल समेत मान्यता प्राप्त विद्यालय पर कारवाई की जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।