बिलासपुर में सड़क हादसे में दंपत्ति सहित तीन की मौत
Rampur News - धावनी हसनपुर के पास एक सड़क दुर्घटना में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। बाइक रोककर फोन पर बात करते समय एक वाहन ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस ने शवों को...

क्षेत्र के गांव धावनी हसनपुर के पास सड़क दुर्घटना में दंपति समेत तीन व्यक्तियों की मृत्यु होने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे। थाना केमरी क्षेत्र के गांव सुनारखेड़ा निवासी मियां जान अपने पुत्र रिजवान, मोहम्मद आमीन एवं पुत्रवधू शकीना के साथ दो बाइकों पर सवार होकर नगर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। एक बाइक पर मोहम्मद आमीन और उसकी पत्नी शकीना, जबकि दूसरी बाइक पर मियां जान अपने पुत्र रिजवान के साथ सवार थे। बताया जाता है कि रविवार की करीब रात ग्यारह बजे वह वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान रिजवान की पुत्रवधू का फोन आने पर वह गांव धावनी हसनपुर के पास सड़क किनारे बाइक रोक कर फोन पर बात करने लगी। इसी बीच किसी वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही मौके पर आस-पास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस द्वारा लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मियां जान, मोहम्मद अमीन एवं उसकी पत्नी शकीना को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।