सड़क किनारे खड़े कैंटर में घुसी कार, दो मासूम की मौत व सात घायल
Sambhal News - बनियाठेर थाना के पास हाईवे पर एक ईको कार कैंटर में घुस गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। घायलों में दो मासूम बच्चे, आर्यंश और अक्षितराय, की अस्पताल में मौत हो गई। अन्य सात घायलों को गंभीर हालत में जिला...

थाना बनियाठेर के पास हाईवे किनारे खड़े कैंटर में चन्दौसी की ओर से आ रही ईको कार घुस गई । कार सवार सभी लोग चंदौसी कोतवाली के गांव पतरौआ से एक शादी समारोह से लौट रहे थे । कार कैंटर में घुसने दो मासूम समेत नौ लोग घायल हो गए। जबकि कार में दस लोग सवार थे ।थाना बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंच गई । सभी घायलों को एबुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहाँ चिकित्सक ने दो मासूम आर्यंश 5 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी गांव टांडा थाना बिलारी मुरादाबाद व अक्षितराय 3.5 वर्ष पुत्र दीपक निवासी गांव ताजपुर थाना सैंफनी जनपद रामपुर को मृत घोषित कर दिया । जबकि शेष सात घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर गांव पतरौआ से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। जिससे अस्पताल परिसर में चारो ओर चीख पुकार मची हुई थी। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।