Lucknow Dispute between principal and teacher school locked students sitting outside for hours BEO came into action प्रिंसिपल और शिक्षिका में विवाद, स्कूल में ताला डाला, घंटों बाहर बैठे रहे बच्चे, बीईओ आए हरकत में, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow Dispute between principal and teacher school locked students sitting outside for hours BEO came into action

प्रिंसिपल और शिक्षिका में विवाद, स्कूल में ताला डाला, घंटों बाहर बैठे रहे बच्चे, बीईओ आए हरकत में

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रिंसिपल और शिक्षिका में विवाद बढ़ गया। स्कूल ताला डाल दिया। इसकी वजह से बच्चे घंटों तक स्कूल के बाहर बैठे रहे। बीईओ हरकत में आए ताला खुलवाकर बच्चों को अंदर कराया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, कार्यालय संवाददाताMon, 21 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
प्रिंसिपल और शिक्षिका में विवाद, स्कूल में ताला डाला, घंटों बाहर बैठे रहे बच्चे, बीईओ आए हरकत में

राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज के भद्दी सिर्स प्राइमरी स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षिका के विवाद के चलते सोमवार को स्कूल में घंटों ताला लगा रहा। स्कूल बंद होने पर बच्चे स्कूल के बाहर ही बैठ गए। घंटों तक स्कूल के बाहर बैठे बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए। आनंद फानन मोहनलालगंज के खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर स्कूल का ताला खुलवाया और बच्चे कक्षा में बैठे। बीईओं ने दोनों की बात सुनी।

प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक का आरोप है कि सहायक शिक्षिका रोज स्कूल देर से आती है। 2 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान के तहत गांव में प्रभात फेरी निकाली गई।जिसमें स्कूल के दूसरे शिक्षक मौजूद रहे और सहायक शिक्षिका अनुपस्थित रही। इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की गई। इससे नाराज सहायक शिक्षिका 3 अप्रैल को स्कूल आई। स्कूल आने पर उपस्थिति रजिस्टर लेकर घूमती रही किसी को हस्ताक्षर नहीं करने दिया। दूसरा शिक्षकों ने उपस्थिति रजिस्टर मांगा तो देने से मना कर दिया। उल्टा रजिस्टर के कुछ पेज फाड़ दिए। प्रधानाध्यापक ने इसका विरोध किया तो सहायक शिक्षिका ने अनसुना कर दिया। प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है, लेकिन कोई करवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर सोमवार को स्कूल में ताला डाल दिया। बच्चे स्कूल में ताला लगा देख बाहर बैठ गए। किसी ने स्कूल के बाहर बैठे बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मोहनलालगंज बीईओ मौके पर पहुंच के प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षिका को बुलाकर वार्ता की और स्कूल खुलवाकर बच्चों को कक्षाओं में बैठाया। इस मामले में बीईओ ने बीएसए को पूरे मामले से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के इको गार्डन में माध्यमिक शिक्षकों का धरना, कड़ी धूप में भी हजारों की भीड़