Uttar Pradesh Secondary teachers protest at Lucknow Eco Garden लखनऊ के इको गार्डन में माध्यमिक शिक्षकों का धरना, कड़ी धूप में भी हजारों की भीड़, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Uttar Pradesh Secondary teachers protest at Lucknow Eco Garden

लखनऊ के इको गार्डन में माध्यमिक शिक्षकों का धरना, कड़ी धूप में भी हजारों की भीड़

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में इको गार्डन में माध्यमिक शिक्षकों का धरना शुरू हो गया है। तेज धूप और गर्मी में हजारों शिक्षक अपनी मांग को लेकर अड़े हैं। धरने में लगातार शिक्षकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के इको गार्डन में माध्यमिक शिक्षकों का धरना, कड़ी धूप में भी हजारों की भीड़

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) के नेतृत्व में हजारों शिक्षक सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर इको लखनऊ के गार्डन में धरना शुरू कर दिया है। तेज धूप और गर्मी में हजारों शिक्षक लंबित मांगो को लेकर उत्साहित है। यहां से शिक्षक पैदल विधान भवन के लिए कूच करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार शिक्षकों की लंबित मांगों का निस्तारण करे। शिक्षक अब चुप नहीं बैठेगा। धरने में लगातार शिक्षकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के 21 हजार शिक्षक पौने दो साल से सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अनदेखा कर रही है। उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड अधिनियम 1982 के निष्क्रिय होने से सेवा सुरक्षा की धारा 21, पदोन्नति की धारा 12 एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य के तदर्थ पदोन्नति की धारा 18 रद्द हो गई है। संगठन के कई बार वार्ता के बावजूद सरकार ने इन धाराओं को नये उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियिम 2023 में नहीं जोड़ा है। जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में स्कूलों के प्रबन्धक मनमाने तरीके से शिक्षकों का निलंबन एवं बर्खास्तगी कर रहे हैं।

महामंत्री राजीव यादव और प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा का कहना है कि प्रवक्ता पद पर पदोन्नति न होने से इंटर के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भारी कमी हो गई है। इस मौके पर उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, दीपक सिंह पुंडीर, प्रदेश मंत्री संदीप शुक्ल, प्रमोद कुमार पाठक, पंकज कुमार सिंह, संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव, बिजेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र प्रताप, तीर्थ राज पटेल, ध्रुव नारायण, बिरजू सरोज, प्रमोद कुमार पाल, सुधाकर ज्ञानार्थी, सुरेश पासी, अंबिका प्रसाद, जयराम यादव, कृष्ण दत्त त्रिपाठी सहित हजारों शिक्षक इको गार्डन में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:लखनऊ कमिश्नरेट में थानों की संख्या बढ़ी, जोन में भी बदलाव, नई व्यवस्था लागू