Lucknow Police Commissionerate number of police stations increased there was a change in the zone as well लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में थानों की संख्या बढ़ी, जोन में भी बदलाव, नई व्यवस्था लागू, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow Police Commissionerate number of police stations increased there was a change in the zone as well

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में थानों की संख्या बढ़ी, जोन में भी बदलाव, नई व्यवस्था लागू

  • यूपी के लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में नई व्यवस्था लागू की गई हे। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में थानों की संख्या बढ़ गई है। जोन में भी बदलाव किया गया है। पांच जोन, 16 सर्किल और 54 थानों के पुर्नगठन पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंजूरी दे दी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में थानों की संख्या बढ़ी, जोन में भी बदलाव, नई व्यवस्था लागू

लखनऊ कमिश्नरेट की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पांच जोन, 16 सर्किल और 54 थानों के पुर्नगठन पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद कई थानों के सर्किल और जोन में भी बदलाव किया गया है। पुलिस मुख्यालय से पुर्नगठन की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने यह नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। इसके पूर्व चार नवंबर 2022 को नगर एवं लखनऊ ग्रामीण का विलय होने पर पुर्नगठन किया गया था। उस समय पांच जोन, 16 सर्किल में कुल 52 थाने थे। उसके बाद महिंगवा और साइबर क्राइम थाने की कमिश्नरेट में बढ़ोतरी के बाद 54 थाने हो गए थे। इनके पर्वेक्षण के मद्देनजर यह व्यवस्था लागू की गई है।

कमिश्नरेट का नया रूप ः

पश्चिमी जोन : पुर्नगठन के बाद पश्चिमी जोन में बड़े बदलाव हुए हैं। पश्चिम जोन में चौक, बाजारखाला, कैसरबाग और काकोरी सर्किल को शामिल किया गया है। चौक सर्किल में चौक, ठाकुरगंज और वजीरगंज थाना। बाजारखाला सर्किल में तालकटोरा, सआदतगंज व बाजारखाला कोतवाली यह पूर्ववत की भांति रहेगी। काकोरी में दुबग्गा, पारा और काकोरी थाना रहेगा। इस सर्किल से माकनगर थाने को हटा दिया गया है। कैसरबाग सर्किल को मध्य जोन से हटा कर पश्चिम में जोड़ा गया है। कैसरबाग सर्किल में कोतवाली कैसरबाग, अमीनाबाद और नाका है।

मध्य जोन : हजरतगंज, कैंट और महानगर सर्किल हैं। कैंट पहले पूर्वी जोन में था। हजरतगंज सर्किल हजरतगंज, हुसैनगंज, गौतमपल्ली और महिला थाना है। कैंट सर्किल में कैंट, आलमबाग, आशियाना और मानकनगर थाने को शामिल किया गया है। महानगर सर्किल में हसनगंज, मदेयगंज और महानगर कोतवाली को रखा गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी डीजीपी ने सभी एसपी-पुलिस कमिश्नरों को नए कानून के तहत दिए ये निर्देश

उत्तरी जोन : इसमें अलीगंज, मलिहाबाद और बीकेटी तीन सर्किल हैं। मलिहाबाद नया सर्किल जोड़कर गाजीपुर को हटा दिया गया है। अलीगंज सर्किल में पूर्ववत की भांति अलीगंज, मड़ियांव और जानकीपुरम थाना होगा। नए मलिहाबाद सर्किल में मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद तीनों थाने पहले की भांति होंगे। इसके अलावा बीकेटी सर्किल का बीकेटी, इटौंजा, सैरपुर, महिगवां और मलिहाबाद थाना होगा।

पूर्वी जोन : इस जोन में तीन सर्किल गाजीपुर, विभूतिखंड और गोमतीनगर होंगे। गाजीपुर सर्किल का गाजीपुर, गुडंबा, विकासनगर, इंदिरानगर और गोमतीनगर सर्किल का गोमतीनगर, साइबर क्राइम थाना, गोमतीनगर विस्तार थाना और विभूतिखंड सर्किल का विभूतीखंड चिनहट और बीबीडी तीनों थाने पूर्ववत की भांति रहेंगे।

दक्षिणी जोन : इस जोन में मोहलालगंज सर्किल का मोहनलालगंज, नगराम और निगोहां थाना। गोसाईगंज सर्किल का गोसाईगंज, सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआई थाना होगा। पीजीआई पहले कैंट सर्किल में था। इसके अलावा कृष्णानगर का कृष्णानगर, सरोनजीनगर, बंथरा और बिजनौर चारों थाने पहले की भांति रहेंगे।