ससुराल जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, कोहराम
Amroha News - रविवार शाम को एक युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर में मृत्यु हो गई। करन सिंह, 46, बाइक से ससुराल जा रहा था जब उसकी बाइक को टक्कर मारी गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को सीएचसी...

रविवार देर शाम ससुराल जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी भिजवाया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बक्काल निवासी करन सिंह पुत्र तुलसी उम्र 46 वर्ष देर रात बाइक से अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक रविवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव कनेटा के निकट निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर पहुंची तो अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। करन सिंह की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नगर स्थित सीएचसी में रखवा दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक छह भाइयों में तीसरे नंबर का था। मृतक ने अपने पीछे पत्नी ममता एवं चार बच्चों को रोते हुए छोड़ा है।
कोतवाल वरुण कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे जांच व कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।