Local Police Arrest Two Criminals With Firearms in Bithan कट्टा,चार जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsLocal Police Arrest Two Criminals With Firearms in Bithan

कट्टा,चार जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

बिथान में स्थानीय पुलिस ने पुसहो रोड पर गश्त के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान ब्रजेश कुमार और विशाल कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 12 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
कट्टा,चार जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

बिथान, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात्रि गस्ती के क्रम में पुसहो रोड स्थित से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ किया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम पुसहो गांव निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ खेसारी वही दूसरा ने अपना नाम कुआं गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ कुलकुल बताया। बताते चलें कि स्थानीय पुलिस देर रात्रि गस्ती के क्रम में पुसहो सड़क से गुजर रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो की संख्या सवार युवक गाड़ी घुमा कर भागने लगा पुलिस बल ने दोनों युवक को गाड़ी समेत पकड़ कर जांच पड़ताल किया तो एक साथ से देशी कट्टा एवं दूसर के साथ से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।