16 को चंपानगर में हज यात्रा के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग
भागलपुर में हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज के लिए 16 अप्रैल को मदरसा इस्लाहुल मुस्लमीन चंपानगर में विशेष ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य हज के अरकान, तौर-तरीकों और एहतियातों की...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज के लिए मदरसा इस्लाहुल मुस्लमीन चंपानगर में 16 अप्रैल बुधवार को सुबह से नमाजे असर तक विशेष ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया जा रहा है। सचिव तंजीम उलमा ने बताया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य हज यात्रियों को हज के अरकान, तौर-तरीकों और जरूरी एहतियातों से अवगत कराना है। इस ट्रेनिंग में रियासती हज कमेटी, बिहार के खादिम-उल-हज्जाज मौलाना अयूब निजामी, हज कमेटी के अध्यक्ष अलहाज हाफिज मोहम्मद अब्दुल हक और अन्य प्रमुख उलमा की शिरकत होगी। मौके पर हज से संबंधित सभी जरूरी जानकारी दी जाएगी और अमली ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। उन्होंने हज पर जाने वाले सभी आजमीने हज से समय की पाबंदी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया इस मौके पर हज यात्रियों को स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।