महिलाएं अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें
चित्र परिचय-17-पोषण पखवाड़ा में शामिल अधिकारी व सेविका। महिलाएं अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें महिलाएं अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें महिलाएं अपने खा

बोकारो, प्रतिनिधि। पोषण पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को बोकारो जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ऊपरी आहार से संबंधित जागरूकता गतिविधि की गई। जिसमें छ: महीने में सुरक्षित, पर्याप्त व उपयुक्त पूरक खाद्य पदार्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सात तरह के खाद्य समूह के बारे में जानकारी दी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका एवं सहायिका द्वारा मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड के माध्यम से ऊपरी आहार एवं बच्चों की सही विकास की पहचान से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं छोटे छोटे बच्चों को अन्नपाषण किया गया। पोषण प्रदर्शनी के साथ पोषण शपथ कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका सहित जेएसएलपीएस दीदियों द्वारा खाद्य पदार्थ की प्रदर्शनी भी किया गया। सेविका एवं सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर हॉट कूकड मील सामग्रियों को इस्तेमाल कर व्यंजन प्रतियोगिता आयोजन किया गया। सेविका सहायिका द्वारा केंद्र पर फल और सब्जी दिवस भी मनाया गया, जिसमें बच्चों और किशोरियों को स्वस्थ्य नाश्ते लाने और साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मौके पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सहायिका सहित जेएसएलपीएस के सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।