Industry-Institute Meet at MIT Focus on Skill Development and Entrepreneurship एमआईटी के छात्रों को आईओसीएल में मिलेगी ट्रेनिंग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndustry-Institute Meet at MIT Focus on Skill Development and Entrepreneurship

एमआईटी के छात्रों को आईओसीएल में मिलेगी ट्रेनिंग

मुजफ्फरपुर में एमआईटी में इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन हुआ, जिसमें तिरहुत कमिश्नर सरवनन एम. ने छात्रों को मूलभूत ज्ञान पर ध्यान देने और उद्यमिता को बढ़ावा देने की सलाह दी। 40 से अधिक उद्योगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
एमआईटी के छात्रों को आईओसीएल में मिलेगी ट्रेनिंग

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में शुकवार को इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तिरहुत कमिश्नर सरवनन एम. ने छात्रों से कहा कि आप कोई भी विषय पढ़ रहे हैं, उसके आधार को मजबूत करें। बेसिक मजबूत होने से विकास होगा। सीखने पर ध्यान दें और मल्टी डायमेंशनल जानकारी रखें। छात्र नौकरी से पढ़ाई तक में प्रोफेशनल बनें। नौकरी के लिए स्किल की जानकारी रहेगी तो नौकरी मिलने में आसानी होगी।

कमिश्नर ने कहा कि छात्र इंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष ध्यान दें। छात्र नौकरी देने वाले बनें। कमिश्नर ने एमआईटी के प्राचार्य से कहा कि एलुमिनाई का डाटा बनाएं। कम्युनिकेशन सेंटर बनाएं। स्टार्ट इक्यूबेशन सेंटर बेहतर तरीके से चलाएं। कम्युनिकेशन के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देने की बात भी कमिश्नर ने कही।

कार्यक्रम के दौरान बरौनी रिफाइनरी, आईओसीएल के जीएम (एचआर) मुकेश मिश्रा ने एमआईटी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस सहयोग से छात्रों को इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और परियोजना कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके व्यावसायिक कौशल में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त, फिलिप्स कंपनी और एनईसी सॉफ्ट कंपनी ने भी एमआईटी के साथ एमओयू करने की इच्छा व्यक्त की है, जिससे छात्रों को और अधिक उद्योग-आधारित अवसर मिलेंगे।

40 से अधिक उद्योगों ने लिया हिस्सा

इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट में 40 से अधिक उद्योगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समन्वय एमआईटी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. दीपक कुमार चौधरी की देखरेख में हुआ। अतिथियों के स्वागत डॉ. मनोज कुमार ने किया। एमआईटी के प्राचार्य डॉ. एम.के. झा ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स के निदेशक राकेश रंजन ने कहा कि औद्योगिक विकास के तहत एथेनॉल प्लांट स्थापित किए गए हैं और उनकी कंपनी ने मार्च में ₹300 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया है। आने वाले दिनों में वे 3 लाख लीटर तक एथेनॉल उत्पादन की योजना बना रहे हैं, जो इंजीनियरिंग छात्रों के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। भारत ऊर्जा के शुभम सोमवंशी ने कहा कि कंपनी एथेनॉल निर्माण के साथ-साथ आईटी सेवाएं भी प्रदान करती है। उन्होंने छात्रों को कंपनी का दौरा करने और भविष्य में आयोजित होने वाली कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। आईआईसीएचई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अभिजीत घोष ने कहा कि उनके संस्थान के 51 क्षेत्रीय केंद्र हैं। एमआईटी में दूसरा हैकाथॉन आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्रों के लिए कई इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध होंगे।

कार्यक्रम में डीएसटीटीटीई के संयुक्त निदेशक डॉ. अनंत कुमार ने कहा कि सरकार गरीब वर्ग के छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए नई नीतियां लागू कर रही है, जिसमें नए पाठ्यक्रम, भाषाई प्रयोगशालाएं, स्टार्टअप फंडिंग और विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं। डॉ. वाई.एन. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ. आशीष श्रीवास्तव को 'बेस्ट टीचर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में डॉ. आर.पी. गुप्ता, डॉ. संजय कुमार, डॉ. वाईएन शर्मा, डॉ. रजनीश कुमार (रजिस्ट्रार), डॉ. मणिकांत कुमार, डॉ. आलोक कुमार रंजन, प्रो. विजय कुमार, प्रो. चेतना सागर, डॉ. उमर फारूक, प्रो. मनोज कुमार (सिविल), प्रो. गुलशन कुमार, प्रो. मिथिलेश कुमार राय, प्रो. नैंसी प्रिया, प्रो. शिवांगी उत्कर्ष, प्रो. हेमंत चौधरी, प्रो. प्रियंका चोपड़ा, डॉ. श्वेता कुमारी, प्रो. इरशाद आलम, डॉ. शादाब रब्बानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।