Imtiaz ali told when kashmir girls mistook a r rahman for electrician said ye thode hi hain जब एआर रहमान को कश्मीर की लड़कियों ने समझ लिया था इलेक्ट्रीशियन, इम्तियाज के मुंह पर बोलीं…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडImtiaz ali told when kashmir girls mistook a r rahman for electrician said ye thode hi hain

जब एआर रहमान को कश्मीर की लड़कियों ने समझ लिया था इलेक्ट्रीशियन, इम्तियाज के मुंह पर बोलीं…

एआर रहमान कश्मीर के होटल में सेटअप लगाकर रिकॉर्डिंग कर रहे थे। तभी वहां लोकल लड़कियां कोरस गाने पहुंचीं। उस वक्त रहमान मेज के नीचे थे। लड़कियों ने उन्हें इलेक्ट्रीशियन समझ लिया फिर...

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
जब एआर रहमान को कश्मीर की लड़कियों ने समझ लिया था इलेक्ट्रीशियन, इम्तियाज के मुंह पर बोलीं…

एआर रहमान अपने म्यूजिक के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और उनकी सादगी हर किसी को हैरान करती है। उनके साथ कुछ कल्ट फिल्मों में काम कर चुके इम्तियाज अली ने एक मजेदार किस्सा बताया है। उस वक्त रहमान कश्मीर में थे। वहां रॉकस्टार गाने की शुरुआत का कोरस रिकॉर्ड कर रहे थे। इसके लिए लोकल लड़कियों को बुलाया गया जिन्होंने एआर रहमान को इलेक्ट्रीशियन समझ लिया था।

टेबल के नीच थे रहमान

O2India के साथ बातचीत में इम्तियाज अली ने एआर रहमान के साथ काम करने के कई सारे किस्से सुनाए। उन्होंने कश्मीर की मजेदार घटना याद की। इम्तियाज ने बताया, 'रहमान सर ने होटल के रिसेप्शन में रिकॉर्डिंग कंसोल का सेटअप लगाया। लड़कियां कोरस गाने आईं। रहमान सर टेबल के नीचे थे। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ग्रे पैंट्स पहने थे। लड़कियों ने पूछा कि म्यूजिक डायरेक्टर कौन है? मैंने चुप करने का इशारा किया कि बाद में बताऊंगा ताकि सर कि अजीब न लगे। लड़कियां उन्हें इलेक्ट्रीशियन या कोई मैकेनिक समझ रही थीं। वहां के लोग सिनेमा और इसके लोगों के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं।'

लड़की बोली, ये नहीं हैं रहमान

इम्तियाज बोले, 'रहमान सर टेबल के नीचे से निकले। उनमें से एक लड़की कुछ ज्यादा बोल्ड थी, उसने फिर पूछा कि म्यूजिक डायरेक्टर कौन है? आखिरकार मैंने इशारा किया कि वह हैं एआर रहमान। उनमें से एक लड़की ने मानने से इनकार कर दिया, हालांकि बाद में समझ में आया। लड़की बोली,'ये एआर रहमान थोड़े ही हैं। मैं मिली हूं उनसे, वो अलग लगते हैं।' रहमान सर भी बोले, हां-हां वो सब भूल जाओ । वह कंसोल के पीछे बैठकर रिकॉर्ड करने लगे। आखिर तक इन लड़कियों को नहीं समझ आया कि ये एआर रहमान के लिए गा रही हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।