आज होगा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का फाइनल
Barabanki News - बाराबंकी के सतरिख स्थित टीआरसी लॉ कॉलेज में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल शुक्रवार को हुआ। चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुईं। सेमीफाइनल में न्यायाधीशों ने प्रतिभागियों के...

बाराबंकी। सतरिख स्थित टीआरसी लॉ कॉलेज में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल शुक्रवार को आठ टीमों के मध्य खेला गया। निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर कुल चार टीमें सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई हुई। सेमीफाइनल राउंड की प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें निर्णायक के रूप में अपर सत्र न्यायाधीश बीएल रंजन व न्यायाधीश केशव गोयल, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी गोरखपुर राकेश मिश्रा व अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर दुबे उपस्थित रहे। न्यायाधीश ने अपने-अपने न्यायालयों में प्रतिभागियों के पक्ष एवं विपक्ष के तर्कों को बखूबी सुना उनके द्वारा विषय पर सम्बन्धित प्रश्नों का प्रतिभागियों ने बखूबी प्रति उत्तर दिया। प्राप्त अंकों के आधार पर कुल दो टीमें फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई हुइंर्। फाइनल राउंड की प्रतियोगिता शनिवार को कॉलेज में सम्पन्न होगी। कॉलेज प्रबन्धक डॉ. सुजीत चतुर्वेदी व प्राचार्य डॉ. अश्वनी कुमार गुप्ता ने सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों को अंगवस्त्र वं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।