ATM Shutdown at Utraula Post Office Causes Inconvenience for Farmers बंद रहता है उतरौला डाकघर का एटीएम, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsATM Shutdown at Utraula Post Office Causes Inconvenience for Farmers

बंद रहता है उतरौला डाकघर का एटीएम

Balrampur News - श्रीदत्तगंज, संवाददाता। डाकघर उतरौला में पांच वर्ष पहले से एटीएम मशीन लगाई गई

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 25 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
बंद रहता है उतरौला डाकघर का एटीएम

श्रीदत्तगंज, संवाददाता। डाकघर उतरौला में पांच वर्ष पहले से एटीएम मशीन लगाई गई थी लेकिन मात्र कुछ दिन चलने के बाद से बंद पड़ी है। मजबूरन बैनामा कराने वाले किसानों को एटीएम से पैसा निकालने के लिए डाकघर से दूर चौराहे पर दूसरे बैंकों के एटीएम पर जाना पड़ता है।

डाकघर उतरौला में डाकघर के खातेदारों की सुविधा के लिए पांच वर्ष पहले एटीएम लगा दिया गया। डाकघर का एटीएम लगने पर रजिस्ट्री आफिस में जमीन का बैनामा कराने आए लोगों को एटीएम से पैसा निकालने में काफी सुविधा होने लगी लेकिन कुछ दिनों चलने के बाद विभाग ने एटीएम को बंद कर दिया। तब से डाकघर का एटीएम बंद पड़ा है। एटीएम का संचालन शुरू कराने के लिए उप डाकपाल उतरौला ने तमाम पत्र डाक अधीक्षक को भेजा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। डाकघर का एटीएम बंद होने से लोगों को दूसरे बैंक के एटीएम का सहारा लेना पड़ता है। उपडाकपाल उतरौला सुनील कुमार ने बताया कि डाकघर के एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण इसको बंद कर दिया गया है। इसके तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए डाक अधीक्षक को अवगत कराया गया है लेकिन तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी है। तब से डाकघर का एटीएम बंद पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।