Uttar Pradesh Board High School and Intermediate Results Announced Students Celebrate Success रिजल्ट आते ही खुशी से झूम उठे छात्र छात्राएं, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUttar Pradesh Board High School and Intermediate Results Announced Students Celebrate Success

रिजल्ट आते ही खुशी से झूम उठे छात्र छात्राएं

Shamli News - यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है, जिससे छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। टॉपर छात्रों ने अपने गुरुजनों और परिजनों को अपनी सफलता का श्रेय दिया। छात्र-छात्राएं मिठाइयां...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 26 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
रिजल्ट आते ही खुशी से झूम उठे छात्र छात्राएं

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड गई। छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड गई। परीक्षा परिणाम देख छात्र-छात्राऐं बेहद खुश नजर आये। हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर कालेज के छात्रों ने बाजी मारी है। उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रय अपने गुरूजनों व परिजनों को दिया है। टॉपर छात्र-छात्राओं को अभिभावकों व शिक्षकों ने मिठाईयां खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल बना रहा। देर शाम तक छात्र-छात्राऐं अपने गुरूजनों के घर मिठाईया लेकर पहुंचे और आर्शीवाद लिया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी। रेस्तरा और घरों पर पार्टियां भी की गई।

आईएएस बनना चाहता है टॉपर कन्हैया मंगल

इंटरमीडिएट के टॉपर कन्हैया मंगल दयानंदनगर निवासी है उन्होेने बताया किउनके पिता राकेश कुमार एकांउटेट है और पिता के प्रयासों से वह आज इस मुकाम तक पहुंचे है। बचपन में ही मां की ब्रेनहेमरेज से मौत हो गई थी और पिता ने ही संभाला है। वह आगे चलकर आईएस बनकर देश सेवा करना चाहते है। कन्हैंया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को दिया है। उसने बताया कि वह नियमित रूप पांच से छह घंटे पढ़ता था।

इंजीनियर बनना चाहता इंटर टॉपर यश

मौहल्ला रेलपार निवासी इंटर टॉपर यश मिश्रा के पिता मौहल्ले में ही किरयाना की दुकान करते है। मां गीता मिश्रा गृहणी है। इस सफलता के लिए प्रत्येक दिन 5 से 6 घंटे पढाई की। फिजिक्स और गणित उनका पसंदीदा विषय है। वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते है। यश ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों को दिया है। यश तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है।

रिया बनना चाहती है डॉक्टर

इंटर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी रिया ने बताया कि उनके पिता आदेश कुमार शामली शुगर मिल में कर्मचारी है। मां रीतु गृहणी है और वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। परीक्षा में समय उन्होने 6 से 7 घंटे पढाई की है। उसके दो बडे भाई सागर और आकाश ने पढाई में मदद की। पढाई में यूटयूब का भी सहयोग लिया है।

दसवीं टॉपर कार्तिक बनना चाहता है शिक्षक

इंटर में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गांव बलवा निवासी खुशी शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में डिस्टिक टॉपर कार्तिक शर्मा उसका चचेरा भाई है। पिता तरूणकांत शर्मा शिक्षक है। मां रश्मि शर्मा गृहणी है। उनको इससे बेहतर अंक आने की उम्मीद थी। हिन्दी में 88 अंक आये है वह कॉपियों की रिचेकिंग करायेगी। खुशी एक शिक्षक बनना चाहती है। परीक्षा के समय उन्होने 6 से 7 घंटे पढाई की। परीक्षा के दौरान परिजनों व शिक्षकों का सहयोग मिला है। वह प्रोफेसर बनकर शिक्षा का प्रचार प्रसार करना चाहते है।

अर्पण बनना चाहती है डॉक्टर

हाईस्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गांव लिलौन निवासी अर्पण ने बताया कि उनके पिता मनोज कुमार गांव में ही क्लीनिक चलाते है। मां कविता गृहणी है। वह अपने पिता का सपना साकार करने के लिए डॉक्टर बनना चाहती है। बायोलोजी व गणित उनके पसंदीदा विषय है। मां ने घर पर रहकर काफी स्पोर्ट किया।

शिक्षामित्र की पुत्री बुशरा बनना चाहती है आईएएस

हाईस्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मौहल्ला गुलशननगर निवासी बुशरा सैफी ने बताया कि उसके पिता अहसान अली ट्रेक्टर ठीक करने का काम करते है। मां चमनजहां टपराना के प्राईमरी स्कूल में शिक्षा मित्र है। वह तीनों बहने है। दो बडी बहने अर्शी व अलीना भी पढाई कर रही है। वह आगे चलकर आईएस बनना चाहती है ताकि देश की सेवा कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।