विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता की दिलाई शपथ
Bijnor News - विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सीएचसी में डॉ. बीके स्नेही की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. स्नेही ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे अपने आस-पास सफाई रखेंगे और कूड़ा-कचरा तथा पानी जमा...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सीएचसी में अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। डॉ. स्नेही ने समस्त कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम अपने घर के आसपास कूड़ा,कचरा ओर पानी जमा नहीं होने देंगे । अपने गली मोहल्ले को साफ रखने में सहयोग करेंगे। डॉ. स्नेही ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है।इस दौरान हेल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार, वीर सिंह ,फार्मासिस्ट योगेश कुमार , हरीश कुमार, प्रदीप रावत, डॉक्टर राकेश कुमार ,डॉक्टर संजय कुमार विश्वकर्मा ,अमित कुमार तुषार चंद्र ,देवेंद्र सिंह ,सुमित, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।