50 km speed se chalengi hawayen aandhi barish ka yellow alert in many districts of rajasthan 50 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट; राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़50 km speed se chalengi hawayen aandhi barish ka yellow alert in many districts of rajasthan

50 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट; राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। शनिवार को तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरFri, 25 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
50 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट; राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में आज भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा, जबकि शनिवार को तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

आज लू का प्रकोप, 44 डिग्री को छू सकता है पारा

राजस्थान के कई जिलों में आज तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। जयपुर, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर और भरतपुर जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गर्म हवाओं के कारण दिनभर गर्मी से राहत मिलना मुश्किल रहेगा। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

कल तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, दौसा, टोंक समेत कई जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि तेज हवाओं के चलते पेड़ और बिजली के खंभे गिर सकते हैं, जिससे ट्रैफिक और बिजली आपूर्ति पर असर पड़ सकता है।

किसानों और आमजन को दी गई चेतावनी

तेज हवाओं और बारिश के चलते फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं। खासकर उन इलाकों में जहां गेहूं की कटाई चल रही है, किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे खुले स्थानों पर वाहन खड़े न करें। पेड़ों और बिजली के पोल से दूरी बनाए रखें तथा मौसम विभाग की ताजा जानकारी पर नजर रखें।

48 घंटे रहेंगे चुनौतीपूर्ण

राजस्थानवासियों के लिए आने वाले 48 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं। एक ओर लू का कहर जारी रहेगा, तो दूसरी ओर आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। राहत की उम्मीद तो है, मगर खतरा भी साथ में रहेगा।

रिपोर्ट : सचिन शर्मा