UP Meerut Woman Married Lover After Divorcing Husband Old Boyfriend creating problems यूपी में पति से तलाक ली महिला ने प्रेमी से की शादी, पुराने बॉयफ्रेंड को पता चला तो किया ये काम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Woman Married Lover After Divorcing Husband Old Boyfriend creating problems

यूपी में पति से तलाक ली महिला ने प्रेमी से की शादी, पुराने बॉयफ्रेंड को पता चला तो किया ये काम

  • यूपी के मेरठ में एक महिला ने पति से तलाक लेने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। लेकिन इस बात की जानकारी उसके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड को हुई तो उसने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में पति से तलाक ली महिला ने प्रेमी से की शादी, पुराने बॉयफ्रेंड को पता चला तो किया ये काम

यूपी के मेरठ में एक महिला ने पति से तलाक लेने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। लेकिन इस बात की जानकारी उसके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड को हुई तो उसने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने कंकरखेड़ा थाने पर पूर्व ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार फूलबाग निवासी महिला, पति से तलाक के बाद शास्त्रीनगर में किराये के मकान में अकेली रह रही थी। साथ ही महिला सेंट्रल मार्केट की दुकान में नौकरी करने लगी। इसी बीच महिला की दोस्ती शास्त्रीनगर निवासी युवक से हो गई।

बताया जा रहा है कि युवक का महिला के पास मकान में आना जाना लगा रहा। वहीं, दुकान पर महिला के साथ कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी निवासी एक युवक भी काम करता है। महिला का ब्याय फ्रेंड से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद महिला ने अपने साथ काम करने वाले युवक संग नौ अप्रैल को मंदिर में शादी कर ली। युवक महिला को लेकर अपने घर श्रद्धापुरी में रहने लगा। अब महिला का आरोप है कि शास्त्रीनगर निवासी युवक उसे फोन कर परेशान कर रहा है।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में मौसम की बदली चाल, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; चिंता में किसान

वहीं, इस सब के बीच पूर्व ब्याय फ्रेंड का दावा है कि उसने भी महिला से शादी कर रखी है। इस कारण वो महिला से बात करने की कोशिश कर रहा है। पूर्व बॉयफ्रेंड से परेशान होकर पीड़िता सपा नेत्री नेहा गौड़ के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंची और पुलिस को प्रकरण बताते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में पूर्व बॉयफ्रेंड और महिला दोनों की ओर से बयान दर्ज किए गए हैं. मामले में जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।