जीवंत झांकियों के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
Kannauj News - छिबरामऊ में ऐतिहासिक श्रीगंगेश्वरनाथ मंदिर परिसर में 51 कुंडीय शक्ति संबर्धन महायज्ञ और संगीतमय प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। सुबह बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सरस्वती...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के ऐतिहासिक श्रीगंगेश्वरनाथ मंदिर परिसर स्थित गायत्री यज्ञशाला परिसर में 51 कुंडीय शक्ति संबर्धन महायज्ञ व संगीतमय प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है। इससे पूर्व सुबह बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों की जीवंत झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रही। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की ओर से अखिल विश्व गायत्री परिवार मंदिर एवं यज्ञशाला शाखा छिबरामऊ की ओर से 11 से 14 अप्रैल तक 51 कुंडीय शक्ति संबर्धन गायत्री महायज्ञ एवं संगीतमय प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह हवन-पूजन के साथ गंगेश्वरनाथ मंदिर परिसर से बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सरस्वती विद्यामंदिर के देवी स्वरूपों में सजी जीवंत झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। नगर के मुख्य मार्ग पर कलश यात्रा का कई जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। कलश यात्रा सौरिख रोड स्थित सिद्धपीठ मां कालिका देवी मंदिर पहुंची। वहां पूजा-अर्चना के बाद वापस गायत्री यज्ञशाला पहुंचकर कलश यात्रा ने विराम लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।