पैसेंजर ट्रेन में सीट को दो महिला सहित रेल कर्मियों से मारपीट
Shamli News - सहारनपुर से शामली आ रही पैसेंजर ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। आधा दर्जन युवकों ने दो महिलाओं और एक रेल कर्मचारी के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। जीआरपी पुलिस ने मामले की...

सहारनपुर से शामली आ रही पैसेंजर ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन युवकों ने दो महिलाओं सहित रेल कर्मचारी को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को कस्बा बडौत के मोहल्ला आजादनगर निवासी रेलवे कर्मचारी गौरव कुमार पुत्र विनोद कुमार अपनी माता ऊषा देवी और अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ शाकुंभरी माता के दर्शन कर दोपहर को शामली आने वाली ट्रेन से शामली आ रहा था। बताया जाता है कि एक सीट पर बैग रखा, जिसे रेल कर्मचारी ने हटाने को कहा गया तो कुछ युवकों ने कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि रेलवे कर्मचारी के साथ-साथ मां और पत्नी के साथ भी मारपीरट की गई, जिनको गंभीर चोटे आई हैं। कर्मचारी द्वारा मामले में थाना जीआरपी पुलिस को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई, लेकिन कोच सहित पूरी ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी न होने से हमलावर युवक गाली गलौज करते रहे। बाद में पीड़ित द्वारा जीआरपी शामली पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद ट्रेन के शामली पहुंचने पर जीआरपी पुलिस ने दोनों पक्षों को ट्रेन से नीचे उतार लिया और मामले की जांच की। जीआरपी पुलिस का कहना है कि सीट पर बच्चों के बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में झगड़ रही थी। दोनों में समझौता हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।