झारोटेफ केरेडारी प्रखंड इकाई ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
केरेडारी में झारोटेफ के बैनर तले शिक्षक शिक्षिकाओं ने 11 सूत्री मांग पत्र अंचलाधिकारी को सौंपा। मांगों में एमएसीपी लाभ, सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने और शिशु शिक्षण भत्ता शामिल हैं। झारोटेफ द्वारा...

केरेडारी । प्रतिनिधि झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन)के बैनर तले केरेडारी प्रखण्ड के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीआरसी से ध्यानाकर्षण रैली के शक्ल में अंचलकार्यालय परिसर पंहुचे। जहां केरेडारी अंचलाधिकारी को झारखंड सरकार के नाम 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में झारोटेफ केरेडारी प्रखंड इकाई के शिक्षकों ने कहा है कि प्रखंड कार्यालय में शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने ,राज्यकर्मियों की सेवा निवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष करने ,तथा केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि इस संबंध में झारोटेफ द्वारा कुल पांच चरणों में राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन के पहले चरण में हस्ताक्षर आंदोलन चलाया गया। वहीं दूसरे चरण के तहत प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा। ज्ञापन सौंपने वालों में झारोटेफ केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष बिनोद कुमार रवि,प्रखंड सचिव प्रदीप कुमार,अनिल कुमार राणा,तापेश्वर नाथ वर्मा,पूनम वर्मा ,महेश राम समेत कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।