Retired Teacher Attacked Over Wall Dispute in Salhakhedi Village मामूली विवाद में रिटायर्ड टीचर पर जानलेवा हमला , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRetired Teacher Attacked Over Wall Dispute in Salhakhedi Village

मामूली विवाद में रिटायर्ड टीचर पर जानलेवा हमला

Muzaffar-nagar News - साल्हाखेड़ी गांव में एक रिटायर्ड सरकारी टीचर पर उसके पड़ोसी और उसकी पत्नी ने दीवार के विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया। टीचर ने विरोध किया तो आरोपियों ने धारधार हथियार से उसे घायल कर दिया। घायल टीचर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 12 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में रिटायर्ड टीचर पर जानलेवा हमला

तितावी। थाना क्षेत्र के गांव साल्हाखेड़ी के रिटायर्ड सरकारी टीचर के साथ गांव की ही एक महिला ने अपने पति व एक अन्य युवक के साथ मिलकर दीवार के विवाद को लेकर गाली गलौच करते हुए धारधार हथियार से जानलेवा कर घायल कर दिया। रिटायर्ड टीचर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घायल ने थाने पर पहंुचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवा दिया है। तितावी पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के साल्हाखेड़ी निवासी रिटायर्ड सरकारी टीचर निरंजन शर्मा सुबह करीब दस बजे जब अपने घर पर मौजूद थे। उसी समय उनके ही पड़ोसी के घर पर चिनाई का कार्य चल रहा था। पडौसी बिना अनुमति टीचर निरंजन की दीवार की ईंट निकाल कर उसमें अपनी बल्ली लगाने की कोशिश की तो रिटायर्ड टीचन ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी ने अपनी पत्नी व एक अन्य के साथ मिलकर रिटायर्ड टीचर निरंजन को गाली गलौज करते हुए धारधार हथियार से उनके पैर पर जानलेवा हमला घायल कर दिया। घायल ने लहूलुहान हालत में थाने पर पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।