Cow Smuggling Arrest in Shiladih Vigilantes Hand Over Suspect to Police विहिप के सदस्यों व ग्रामीणों ने तीन मवेशी समेत तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCow Smuggling Arrest in Shiladih Vigilantes Hand Over Suspect to Police

विहिप के सदस्यों व ग्रामीणों ने तीन मवेशी समेत तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

गुरुवार रात गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाडीह में विहिप के सदस्यों और ग्रामीणों ने गो तस्करी के आरोप में एक तस्कर को पकड़ा। तीन मवेशियों के साथ तस्कर को पुलिस को सौंपा गया। विहिप के अध्यक्ष ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 12 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
विहिप के सदस्यों व ग्रामीणों ने तीन मवेशी समेत तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

बरकट्ठा प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाडीह में गुरुवार रात को गो तस्करी के आरोप में विहिप के सदस्यों व ग्रामीणों ने टेंपू पर लदे तीन मवेशी के साथ तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंपा। इस बाबत में विहिप के अध्यक्ष शिवलाल यादव ने कहा कि बीते कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि शिलाडीह पंचायत क्षेत्र में गो तस्करी का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद लोगों के मदद से तस्करी कर ले जा रहे टेंपू में लदे तीन मवेशी और चालक को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी। गोरहर पुलिस मौके पर पहुंच कर टेंपू पर लदे तीन मवेशियों को थाना ले आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी मो सेराजउद्दीन अंसारी पिता मोईन अंसारी मोईन अंसारी ग्राम औरा थाना बगोदर निवासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं दर्ज मामले में इमामन अंसारी पिता स्व इस्माइल मियां ग्राम बनवारी थाना गोरहर निवासी समेत दो अन्य को बनाया है।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।