एटीएम मशीन पर प्लेट लगाकर रूपये ठगने वाला गैंग सक्रिय
Muzaffar-nagar News - मीरापुर क्षेत्र में एक ठग गैंग सक्रिय है जो एटीएम मशीनों पर प्लेट लगाकर लोगों के पैसे चुरा रहा है। तोसीफ नामक युवक ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन मशीन से पैसे नहीं निकले। जब उसने मशीन की...

मीरापुर। मीरापुर क्षेत्र में एटीएम मशीन के मुंह पर प्लेट लगाकर लोगों के रूपये ठगने वाला गैंग सक्रिय है। ठगी का शिकार हो चुके लोग परेशान घूम रहे हैं। एटीएम से ठगी करने वाला गैंग मीरापुर में सक्रिय है।
कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क निवासी तोसीफ पुत्र यासीन ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व बस स्टेंड के निकट स्थित एक एटीएम से तीन हजार रूपये निकालने के लिए गया था। इस दौरान उसने एटीएम लगाकर तीन हजार रुपये की एंट्री करके पिन डाला तो मशीन तो चली और खाते से रूपये निकलने का मैसेज भी आ गया किन्तु मशीन से रूपये नहीं निकले । पीड़ित काफी देर तक एटीएम पर रूका रहा तथा जब उसने मशीन का मुंह देखा तो उस जगह लोहे की काले रंग की पट्टी लगी हुई थी। पीड़ित ने एटीएम की सुरक्षा के चलते उसे छेड़ना सही नहीं समझा तथा वहां से आ गया। पीड़ित ने बताया कि जब वह दूसरे दिन उस एटीएम पर गया तो वह काली पट्टी नहीं थी। जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस पीड़ित से पूछताछ करने के बाद ठगी करने वालों की तलाश में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।