श्रीराम वनवास का मंचन देख श्रद्धालु हुए भावुक
Saharanpur News - नकुड़ में चल रही श्री रामलीला मंचन में मंथरा द्वारा रानी कैकयी को भड़काने पर राजा दशरथ ने राम को वनवास और भरत को राजगद्दी देने का वरदान दिया। राम का वनवास सुनकर अयोध्या में शोक छा गया और राजा दशरथ...

नकुड़। नगर में चल रही श्री रामलीला मंचन में दासी मंथरा द्वारा रानी कैकयी को भड़काने पर राजा दशरथ से वरदान के रूप में राम को वनवास और भरत को राजगद्दी देने का मंचन किया गया। राम का वनवास सुनकर पूरी अयोध्या में शोक व्याप्त हो गया और राजा दशरथ शोक से अचेत हो गए। नगर के रामलीला भवन में रामलीला मंचन के छठे दिन श्रीराम वनवास को लेकर राजा दशरथ और कैकयी के मार्मिक संवादों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। महोत्सव समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन, राजेश जैन राजू, विजय त्यागी, नवदीप मित्तल ने बताया कि शुक्रवार रात केवट संवाद, सुमंत का लौटना, दशरथ मरण की लीला का मंचन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।