Burqa clad girl and boy assaulted 5 arrested Kharge son said this is not UP Bihar बुर्का पहनी लड़की और लड़के के साथ मारपीट, 5 गिरफ्तार; खरगे के बेटे बोले- यह UP-बिहार नहीं, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Burqa clad girl and boy assaulted 5 arrested Kharge son said this is not UP Bihar

बुर्का पहनी लड़की और लड़के के साथ मारपीट, 5 गिरफ्तार; खरगे के बेटे बोले- यह UP-बिहार नहीं

  • आरोपियों में से एक व्यक्ति युवती का वीडियो बनाता है और बार-बार उससे पूछता है कि क्या उसके परिवार को पता है कि वह कहां है। साथ ही युवक से पूछा जाता है कि वह अलग धर्म की लड़की के साथ क्यों बैठा है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
बुर्का पहनी लड़की और लड़के के साथ मारपीट, 5 गिरफ्तार; खरगे के बेटे बोले- यह UP-बिहार नहीं

बेंगलुरु के एक पार्क के बाहर एक युवक और युवती के साथ पांच युवकों द्वारा कथित रूप से उत्पीड़न और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा गया कि कपल स्कूटर पर बैठे थे, तभी कुछ लोग उन्हें घेरकर सवाल-जवाब करने लगे और वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। इस मामले ने पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने इस घटना को लेकर कहा कि यह यूपी-बिहार नहीं, कर्नाटक है। यहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

वीडियो में युवक नारंगी टी-शर्ट में और युवती बुर्के में नजर आ रही हैं। कुछ युवक उनसे तीखी बातचीत करते नजर आते हैं। आरोपियों में से एक व्यक्ति युवती का वीडियो बनाता है और बार-बार उससे पूछता है कि क्या उसके परिवार को पता है कि वह कहां है। साथ ही युवक से पूछा जाता है कि वह अलग धर्म की लड़की के साथ क्यों बैठा है।

वीडियो में देखा गया कि युवकों ने महिला से कहा, "तुम्हें शर्म नहीं आती?" और उसे डराने-धमकाने की कोशिश की। पुलिस ने शुरुआत में हिंसा से इनकार किया था, लेकिन एक अन्य वीडियो में देखा गया कि आरोपियों ने युवक को घेरकर लकड़ी के डंडे से पीटा।

पुलिस उपायुक्त (DCP) गिरीश ने कहा, “हमें महिला की ओर से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। जांच जारी है।” उन्होंने आगे कहा, “आरोपी मुख्यतः महिला से पूछ रहे थे कि वह वहां क्यों बैठी थी। आगे की जांच में और तथ्य सामने आएंगे।”

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “राज्य में नैतिक पुलिसिंग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बिहार, उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश नहीं है। कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य है।”