up top news today 12 april kshatriya rakt swabhiman rally agra weather crime politics updates cm yogi akhileh mayawati UP Top News Today: आगरा में क्षत्रिय समय की रक्त स्वाभिमान रैली आज, अलर्ट पर पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 12 april kshatriya rakt swabhiman rally agra weather crime politics updates cm yogi akhileh mayawati

UP Top News Today: आगरा में क्षत्रिय समय की रक्त स्वाभिमान रैली आज, अलर्ट पर पुलिस

  • आगरा के गढ़ी रामी में होने वाले क्षत्रिय समाज के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का दावा है। उधर, यूपी में मौसम की उथल पुथल जारी है। प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के बाद दूसरा सक्रिय हो गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: आगरा में क्षत्रिय समय की रक्त स्वाभिमान रैली आज, अलर्ट पर पुलिस

UP Top News Today 12 April 2025: आगरा के गढ़ी रामी में होने वाले क्षत्रिय समाज के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। राणा सांगा की जयंती पर दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में एक लाख से अधिक के पहुंचने का दावा है। इसके लिए समाज से जुड़े करीब 10 संगठनों ने जुटने का आह्वान किया है। पुलिस की छुट्टियों पर रोक लगाते हुए भीड़ नियंत्रित करने की पूरी तैयारी है। वहीं रामजीलाल सुमन के घर पर भी पहरेदारी सख्त कर दी गई है।

उधर, यूपी में मौसम की उथल पुथल जारी है। प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के बाद दूसरा सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को देश के उत्तरी हिस्सों में तूफानी हवा के साथ बारिश हुई। देर रात लखनऊ में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार देर रात से लेकर शनिवार की सुबह या दोपहर तक यही स्थिति लखनऊ और आसपास के जिलों में हो सकती है। इसके बाद विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

UP Weather: यूपी में मौसम की बदली चाल, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; चिंता में किसान

उत्‍तर प्रदेश में मौसम की चाल बदली हुई है। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 12 अप्रैल को भी प्रदेश के कई हिस्‍सों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है। तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग ने कानपुर सहित कई जिलों में शनिवार के लिए भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यूपी के 4512 स्‍कूलों में शिक्षकों की भर्ती अब राजकीय के नियमों से, ये है तैयारी

उत्‍तर प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों पर भर्ती अब राजकीय विद्यालयों की चयन नियमावली पर करने की तैयारी है। एक ही बोर्ड के स्कूलों में दो अलग-अलग संस्थाओं में भिन्न शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती के कारण विवाद की स्थिति बनी रहती है।

पत्नी किसी और से प्यार करती है...मैं शादी कराने को तैयार; थाने पहुंच बोला पति

गोरखपुर के खजनी थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के एक गांव में साउथ अफ्रीका से कमाकर लौटा युवक पत्नी के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच गया। उसका आरोप है कि उसके विदेश में रहने के दौरान पत्नी का किसी और से संबंध हो गया। उसने यहां तक कह दिया कि अगर वह किसी और प्यार करती है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है, उसे छोड़ दें।

रिटायर्ड डॉक्‍टर को 2 दिन रखा डिजिटल अरेस्‍ट, 95 लाख रुपए ठगे

साइबर जालसाजों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर गोमतीनगर विराट खंड दो में रहने वाले सेवानिवृत्त डॉ. बीएन सिंह को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। उन्हें पार्सल में अवैध सामान मंगवाने के नाम पर डिजिटल अरेस्ट किया। जेल भेजने की धमकी देकर 95 लाख रुपये ठग लिए। धमकी से डरे-सहमे बुजुर्ग डॉक्टर ऑनलाइन बैंकिंग नहीं करते।

विनय शंकर ने नहीं दिए ईडी के सवालों के जवाब, अब निदेशक-प्रमोटरों से होगी पूछताछ

बैंक की करोड़ों रुपए की रकम हड़पने के आरोपी पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और उसके सहयोगी अजीत पाण्डेय की रिमाण्ड अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन विनय शंकर तिवारी ने कई सवालों का जवाब ही नहीं दिया। उनकी देखादेखी अजीत पाण्डेय भी सहयोग करते नहीं दिखे।

रिटायर्ड डॉक्‍टर को 2 दिन रखा डिजिटल अरेस्‍ट, 95 लाख रुपए ठगे

साइबर जालसाजों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर गोमतीनगर विराट खंड दो में रहने वाले सेवानिवृत्त डॉ. बीएन सिंह को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। उन्हें पार्सल में अवैध सामान मंगवाने के नाम पर डिजिटल अरेस्ट किया। जेल भेजने की धमकी देकर 95 लाख रुपये ठग लिए। धमकी से डरे-सहमे बुजुर्ग डॉक्टर ऑनलाइन बैंकिंग नहीं करते।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।