Iron Syrup Incident Leads to Disciplinary Action in Nichlaul Block Health Department अधीक्षक को चेतावनी, वार्ड ब्वॉय बर्खास्त, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIron Syrup Incident Leads to Disciplinary Action in Nichlaul Block Health Department

अधीक्षक को चेतावनी, वार्ड ब्वॉय बर्खास्त

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक परिसर में बिखरी मिली आयरन सिरप का मामला गहरा

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 12 April 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
अधीक्षक को चेतावनी, वार्ड ब्वॉय बर्खास्त

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक परिसर में बिखरी मिली आयरन सिरप का मामला गहरा गया है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने लापरवाही के आरोप में जहां निचलौल सीएचसी अधीक्षक को चेतावनी पत्र जारी किया है। वहीं वार्ड ब्वाय मुकेश गुप्ता (सेवा प्रदाता) को बर्खास्त कर दिया है। किसी दूसरे वार्ड ब्वाय की तैनाती के लिए मेसर्स अवनि परिधी (एनर्जी एंड कम्युनिकेशन प्रा.लि.) को पत्र लिखा है।

इस मामले में लापरवाही के आरोप में ही एएनएम पुनीता मद्धेशिया का एक वार्षिक वेतन वृद्धि, एएनएम सरिता कुशवाहा ( संविदा) के एक वर्ष का पांच प्रतिशत मानदेय वृद्धि तथा फार्मासिस्ट श्रीनिवास पटेल( संविदा) का भी वित्तीय वर्ष 2025-26 ( एक वर्ष) का पांच प्रतिशत मानदेय वृद्धि बाधित किया है। सीएमओ ने बताया कि सेवा सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर बीते 27 मार्च को निचलौल ब्लॉक परिसर में सेवा ,सुरक्षा, सुशासन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपरोक्त स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी थी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ स्टाल/ कैंप में महिलाओं के हीमोग्लोबिन, वजन, बीपी, सुगर, पेशाब आदि की जांच आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम आदि औषधियों का वितरण किया जाना था। विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिली कि परिसर में आयरन सिरप बिखरे हुए पाए गए। यह राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही, दायित्वों के प्रति शिथिलता एवं उदासीनता बरतें जाने का द्योतक है। इसी मामले में कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।