UP Sambhal Violence Investigation SP reveals how it happened burning Police vehicle accused arrested संभल हिंसा के दौरान पुलिस वाहन जलाने का आरोपी धरा, एसपी ने बताया कैसे हुई हिंसा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Sambhal Violence Investigation SP reveals how it happened burning Police vehicle accused arrested

संभल हिंसा के दौरान पुलिस वाहन जलाने का आरोपी धरा, एसपी ने बताया कैसे हुई हिंसा

  • यूपी में संभल हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के सामने शुक्रवार को एसपी कृष्ण विश्नोई ने बयान दर्ज कराया। उनसे आयोग ने पूछा कि ये हिंसा अचानक भड़की या पूरी साजिश के साथ उपद्रव कराया गया। संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने आयोग को घटना से जुड़े कई साक्ष्य भी दिए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संभलSat, 12 April 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा के दौरान पुलिस वाहन जलाने का आरोपी धरा, एसपी ने बताया कैसे हुई हिंसा

यूपी में संभल हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के सामने शुक्रवार को एसपी कृष्ण विश्नोई ने बयान दर्ज कराया। उनसे आयोग ने पूछा कि ये हिंसा अचानक भड़की या पूरी साजिश के साथ उपद्रव कराया गया। संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने आयोग को घटना से जुड़े कई साक्ष्य भी दिए। आयोग ने कुछ दिन पहले एसपी को पत्र भेजकर बयान दर्ज करने के लिए 11 अप्रैल को बुलाया था। इस पर एसपी कृष्ण विश्नोई शुक्रवार को लखनऊ में आयोग के कार्यालय पहुंचे थे। न्यायिक जाँच आयोग में रिटायर न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष और डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य है। इन लोगों ने एसपी से पूछा कि पुलिस की क्या तैयारी थी।

जामा मस्जिद कमेटी ने सदर का मोबाइल फोन वापस मांगा

संभल हिंसा के मामले में जेल में बंद शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट का मोबाइल फोन पुलिस ने हिंसा के दौरान पूछताछ करने के बाद जब्त किया था। अब शाही जामा मस्जिद कमेटी ने उनका मोबाइल वापस दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है। कमेटी का तर्क है कि एडवोकेट जफर अली एक वकील हैं और उनके पास क्लाइंट के तमाम जरूरी कानूनी दस्तावेज और फोन नंबर उसी मोबाइल में मौजूद हैं। मोबाइल न होने के चलते उनके क्लाइंट परेशान हो रहे हैं और कई मुकदमों में समय पर पैरवी नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में मौसम की बदली चाल, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; चिंता में किसान

संभल हिंसा के दौरान पुलिस वाहन जलाने का आरोपी धरा

बीते वर्ष 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को नखासा थाना पुलिस ने हिंसा में शामिल एक और फरार आरोपी कामरान उर्फ कामरान अकमल को बैनुआ वाला चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी सम्मन सईद हिंदूपुरा खेड़ा थाना का निवासी है। थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह 22 नवंबर को सुबहान उर्फ मुन्ना व अन्य के कहने पर हिंसक भीड़ में शामिल हुआ था।