मारपीट के मामले फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप
Maharajganj News - महराजगंज के परासखाड़ गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहन यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन दिया। प्रमोद पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों के विरोध पर आरोपियों ने...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के परासखाड़ गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहन यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि आपसी विवाद में हस्तक्षेप करने पर प्रमोद पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटनास्थल पर हीं प्रमोद बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने ईंट व पत्थर से हमला कर दिया। इस पर चौक पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों की तहरीर पर बाहर कमाने गए बेकसूर लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच के दौरान जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ितों ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।