Electricity expensive from BPL to snowy areas how rates increased in Uttarakhand in 5 years these are new tariff BPL से लेकर बर्फिली इलाकों में महंगी बिजली, उत्तराखंड में 5 सालों में इस तरह बढ़े रेट; ये हैं नईं दरें, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Electricity expensive from BPL to snowy areas how rates increased in Uttarakhand in 5 years these are new tariff

BPL से लेकर बर्फिली इलाकों में महंगी बिजली, उत्तराखंड में 5 सालों में इस तरह बढ़े रेट; ये हैं नईं दरें

  • अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने शुक्रवार को नई दरों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस बार यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल ने बिजली दरों में 29.23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
BPL से लेकर बर्फिली इलाकों में महंगी बिजली, उत्तराखंड में 5 सालों में इस तरह बढ़े रेट; ये हैं नईं दरें

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2025-26 के लिए उत्तराखंड में बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। इस बार दरों में 5.62 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। नई दरें एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी। बढ़ी दरों का प्रभाव बीपीएल समेत हर श्रेणी के उपभोक्ता पर पड़ेगा।

आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने शुक्रवार को नई दरों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस बार यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल ने बिजली दरों में 29.23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था।

इनमें यूपीसीएल ने 12.01%, पिटकुल ने 12.07 व यूजेवीएनएल ने 5.15% वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था। इन के सापेक्ष यूपीसीएल का टैरिफ .12%, पिटकुल का 1.9% और यूजेवीएनएल का 3.6% बढ़ाया गया है। इस तरह दरों में कुल 5.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हर श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओें पर पड़ेगा असर

घरेलू श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता, जो सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली खर्च करते हैं, उनकी दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। प्रदेश में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 12.54 लाख है। 101 से 200 यूनिट तक 35 पैसे, 201 से 400 यूनिट और 400 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर 45 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। कॉमर्शियल श्रेणी में 35 से 45 पैसे, एलटी इंडस्ट्री में 35 पैसे, एचटी इंडस्ट्री में 45 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया। संबंधित खबरें

हर महीने 25 से 160 रुपये तक बढ़ जाएगा बिल

नई दरों के हिसाब से घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं का बिल 25 से 160 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ जाएगा। 100 यूनिट तक बिजली खर्चने वालों का बिल 25, दो सौ यूनिट तक 70, तीन सौ यूनिट तक 135 और 400 यूनिट तक खर्च करने वालों का बिल 180 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ जाएगा।

समय पर बिल देने वालों के लिए छूट बरकरार

आयोग ने समय पर बिल भरने वालों की छूट कायम रखी है। हालांकि इसकी दरों में वर्ष 2023 के बाद से बदलाव नहीं हुआ है। बिल के ऑनलाइन भुगतान पर 1.5% व अन्य माध्यमों से भुगतान पर एक प्रतिशत की छूट बरकरार है।

उत्तराखंड में इस तरह बढ़ी बिजली दरें

कैटेगरी अप्रैल 2022 अप्रैल 2023 अप्रैल 2024 अप्रैल 2025

100 यूनिट 2.90 3.15 3.40 3.65

100-200 4.20 4.60 4.90 5.25

200-400 5.80 6.30 6.70 7.15

400 से ऊपर 6.55 6.95 7.35 7.80

कमर्शियल 5.90 6.70 7.35 7.80

एलटी उद्योग 4.50 5.15 5.40 5.75

एचटी उद्योग 4.80 5.50 6.00 6.45

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।