जिले में दूसरे दिन भी बाधित रही बिजली, परेशान रहे उपभोक्ता
Chandauli News - कमालपुर और धीना, टांडाकला में पोल गिरने से दिनभर बाधित रही बिजली आपूर्ति कमालपुर और धीना, टांडाकला में पोल गिरने से दिनभर बाधित रही बिजली आपूर्तिकमालप

पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बीते गुरुवार को दोपहर में आई तेज धूलभरी आंधी और पानी से कमालपुर सहित टांडा कला और धीना क्षेत्र में दूसरे दिन शुक्रवार को भी आपूर्ति बाधित रही। कमालपुर कस्बा स्थित बिजली उपकेंद्र से एक फीडर की आपूर्ति चालू नहीं होने से दो दिनों से उपभोक्ता परेशान हैं। विभाग का कहना है कि क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत कराई जा रही है। देर शाम तक आपूर्ति बहाल करा दी गई। वहीं टांडकला में बिजली पोल टूटकर सड़क पर गिर गया। जिसे दूसरे भी ठीक नहीं किया जा सका है। वहीं दिनभर धूप छावं का खेल चलता रहा। बादल छाने के चलते धूप से लोगों को काफी राहत मिली। शुक्रवार को अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम शनिवार तक इसी तरह रहने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवा के साथ कहीं हल्की से लेकर भारी बारिश और ओला पड़ सकता है।
कमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार, कस्बा स्थित उपकेंद्र से जुड़े चार फीडरों से जुड़े लगभग साठ गावों की सप्लाई होती है। गुरुवार को बिजली आपूर्ति आंधी पानी के चलते बाधित हो गई थी। विभागीय कर्मचारियों ने गड़बड़ियों को दूर कर गुरुवार की देर रात तक तीन फीडर की सप्लाई शुरू करा दी थी। लेकिन रैथा फीडर से 24 घंटे बाद भी सप्लाई बाधित रही। बिजली विभाग के अभियंता दालचंद्र ने बताया कि रैथा फीडर से संचालित लगभग तेरह गावों की सप्लाई होती है। आंधी पानी के चलते पोल गिर गये थे। नए पोल शाम छह बजे तक बदल कर आपूर्ति बहाल करा दी गई। जमुर्खा गांव के रविंद्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह गोपाल सिंह ने अधसाशी अभियंता कमालपुर से मांग किया है की जमुर्खा गाव पावर हॉउस से सटा गाव है। इस गांव को कमालपुर टाउन में जोड़ा जाय जिससे ग्रामीणों और व्यापारियों को सही ढंग से बिजली मिल सके। धीना प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुवार को दिन में दिन आई आधी एवं बरसात में कंदवा थाना, पई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। आपूर्ति ठप होने से चिकित्सालय पर परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना पर बिजली नहीं रहने से पुलिस कर्मी परेशान हैं। अमड़ा उपकेंद्र से संचालित कई फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप थी। जिसको शुक्रवार को बिजली कर्मियों ने मरम्मत कर शाम तक बहाल कराया।
टांडाकला प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के चकरा पूरा गणेश गांव में जाने वाले मार्ग स्थित मोड़ पर गुरुवार को आई आंधी तूफान में बिजली का पोल टूट कर बीच सड़क पर गिर गया। जिससे बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। इसकी सूचना चहनिया पावर हाउस पर दी गई मगर शुक्रवार को दूसरे दिन भी बिजली का पोल लगाया नहीं गया। इससे इलाके की आपूर्ति बाधित रही। जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी से लेकर पशुओं के चारा काटने की समस्या खड़ी हो गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बिजली के पोल को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है। ताकि आपूर्ति मिल सके।
नगवा-चोचकपुर पांटून पुल से आवागमन शुरू
धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेमौसम बारिश और तेज आंधी के चलते गुरुवार को नगवा-चोचकपुर में गंगा पर बने पांटून पुल का संपर्क मार्ग दोपहर में टूट गया था। जिससे पुल पर आवागमन बंद हो गया था। ग्रामीणों और पुल के मेठ ने इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग को दी। इसके बाद विभाग ने इसकी मरमत कराकर शुक्रवार को पुल से आवागमन चालू करा दिया। इससे लोगों को काफी राहत मिली। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को आंधी पानी के दौरान संयोग ठीक रहा कि पुल पर कोई राहगीर चढ़ने के लिए संपर्क मार्ग पर नहीं जा रहा था। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। पुल का संचालन बंद होने से लोगों को सैदपुर घाट या फिर महुंजी होते हुए जमानिया के रास्ते गाजीपुर तक लंबा चक्कर लगाना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।