Police Crackdown in Jehanabad 19 Arrested Major Alcohol Seizures तीन घंटे के अभियान में एनडीपीएस एक्ट के आरोपित समेत 19 गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Crackdown in Jehanabad 19 Arrested Major Alcohol Seizures

तीन घंटे के अभियान में एनडीपीएस एक्ट के आरोपित समेत 19 गिरफ्तार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इसमें एक एनडीपीएस एक्ट मामले का आरोपित है जो चार साल से फरार थे। गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 13 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
तीन घंटे के अभियान में एनडीपीएस एक्ट के आरोपित समेत 19 गिरफ्तार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के निर्देशानुसार शनिवार की शाम छह बजे से रात नौ बजे तक तीन घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से कांडों में वांछित एवं शराब मामले के आरोपितों समेत 19 लोग पकड़े गए। इसमें एक एनडीपीएस एक्ट मामले का आरोपित है जो चार साल से फरार थे। गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान बड़ी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया गया और निर्मित शराब भी जप्त की गई। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार कड़ौना थाने की पुलिस ने गणेश विगहा गांव के निवासी मन्नू यादव की गिरफ्तारी की। उन्हें दहाऊरचक के पास से पकड़ा गया है। वह चार साल से फरार थे। उसके विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर उसे शनिवार की रात पकड़ा गया । नगर थाने की पुलिस ने श्याम नगर मोहल्ला के निवासी राहुल कुमार और संतोष कुमार की गिरफ्तारी की। नगर थाना क्षेत्र के हीं बरविगहा गांव के निवासी संजय यादव और उनकी पत्नी ज्ञानती देवी की गिरफ्तारी की गई। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त दंपती एवं दो अन्य लोग मारपीट मामले के आरोपित हैं। इन सबों के अलावा मखदुमपुर थाने की पुलिस ने दो, पाली थाने की पुलिस ने एक, उमता धरनई थाने की पुलिस ने एक और सिकरिया थाने की पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की। शराब के मामले में सात लोग पकड़े गए हैं। यह भी बताया गया है कि अलग-अलग जगहों पर शराब के धंधेबाजों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान छिपाकर रखा हुआ करीब पौने तीन क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।