आंधी पानी के बाद दर्जनों गांवों की 24 घंटे से अधिक रही बिजली गुल
रतनी, निज संवाददाता। बाजारों में जनरेटर का सहारा लेकर दो सौ रुपये प्रति टँकी पानी भरा जा रहा था। अधिकांश गांव में चापाकल खराब पड़े हैं।

रतनी, निज संवाददाता। शनिवार की रात आयी तेज आंधी के साथ पानी के बाद शकुराबाद इलाके के दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति शनिवार की रात करीब 8 बजे बंद हो गई, जो लगातार लगभग 24 घंटे तक गुल रही। शनिवार को पूरी रात एवं रविवार को पूरे दिन लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। बिजली गुल रहने से गांव में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई, जिससे लोगों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। बाजारों में जनरेटर का सहारा लेकर दो सौ रुपये प्रति टँकी पानी भरा जा रहा था। अधिकांश गांव में चापाकल खराब पड़े हैं। मेंटेनेंस के नाम पर विभाग द्वारा लगातार खानापूर्ति किया जा रहा है जिसका खामयाजा बिजली कटौती के बाद लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रविवार को सुबह से ही पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ा। प्यास बुझाने के लिए एवं खाना बनाने के लिए लोग दूसरे जगह से बाल्टी में पानी ला रहे थे। जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि शनिवार की रात आई आंधी तूफान के बाद बिजली गुल है। कर्मचारियों द्वारा बताया गया है एरिकी ग्रिड से शकुराबाद के लिए निकलने वाली 33 हजार केवीए वॉल्ट का तार पर पेड़ गिर गया था जिसके कारण तार व पोल टूट गया था। रविवार को सुबह विद्युत कर्मी पहुंचे और युद्ध स्तर पर कार्य कर फाल्ट को ठीक कर पुन: 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। बिजली आपूर्ति बहाल होते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गए और लोग सबसे पहले पेय जल की समस्या से पार पाए। इधर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार इलाके में बिजली गुल रह रही है। लोग समरसेबल पर आश्रित हैं। चापाकल गांव में खराब पड़ा है। बिजली कटने के बाद पेयजल संकट गहरा जाता है। अगर समय से मेंटेनेंस किया जाता तो ऐसी हालत उत्पन्न नहीं होती। गत चार-पांच दिनों से बिजली की स्थिति इलाके में अत्यंत खराब रह रही है। फोटो- 13 अप्रैल जेहाना- 21 कैप्शन- शकुराबाद स्थित पावर हाउस, जहां से होती है विद्युत आपूर्ति।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।