Cultural Program in Ramapur Tea Village Promotes Unity and Harmony Among Communities रामपुर चाय में संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCultural Program in Ramapur Tea Village Promotes Unity and Harmony Among Communities

रामपुर चाय में संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

करपी, निज संवाददाता। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में एकता एवं भाईचारा का भाव विकसित होता है। समाज में सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 13 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
रामपुर चाय में संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में श्री रामनवमी पूजा समिति के तत्वाधान में परशुराम नवयुवक संघ द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष संध्या देवी ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में एकता एवं भाईचारा का भाव विकसित होता है। समाज में सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में रहने वाले सभी जाति धर्म के लोग आपसी मतभेदों को भूलकर एक साथ बैठकर आनंद लेते हैं। जिसके फल स्वरुप समाज में शांति व्यवस्था कायम होती है। इन्होंने नवयुवकों का आह्वान किया कि समाज में विभिन्न प्रकार की विकृतियां फैली हुई है। इन विकृतियों को आप एकताबद्ध होकर दूर कर सकते हैं। समाज में रहने वाले नौजवान साथी ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे कि आपकी या आपके परिवार की बदनामी हो। बहुत मुश्किल से मनुष्य घर में जन्म होता है। इस जन्म को सार्थक करना चाहिए तथा सभी को शांतिपूर्वक रहना चाहिए।जिप अध्यक्ष ने कहीं कि सभी जाति धर्म के लोगों के गांव में विकास कार्यों को पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम नवयुवक संघ के अध्यक्ष नवनीत पांडे ने की। इस मौके पर समाजसेवी मुन्ना शर्मा, श्रीमन नारायण कुमार, जदयू नेता जीतन शर्मा, बसपा जिला अध्यक्ष मनोज यादव, भुवनेश्वर शर्मा, अनिल शर्मा, प्रिंस कुमार टुल्लू समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त पूरी रात संगीत प्रेमियों ने उठाया। फोटो- 13 अप्रैल अरवल- 02 कैप्शन- प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिप अध्यक्ष व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।