Kanau Society Unites for Rights at Banshi Chacha Martyrdom Ceremony in Patna कानू समाज की एकता व अधिकारों के लिए सारण से भी हुई भागीदारी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsKanau Society Unites for Rights at Banshi Chacha Martyrdom Ceremony in Patna

कानू समाज की एकता व अधिकारों के लिए सारण से भी हुई भागीदारी

दत समारोह में भाग फोटो 20 बंसी चाचा शहादत दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को प्रतीक चिन्ह देते सारण कानू महासभा के जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार साह छपरा। कानू समाज की एकता व अधिकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 13 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
कानू समाज की एकता व अधिकारों के लिए सारण से भी हुई भागीदारी

छपरा। कानू समाज की एकता व अधिकारों के लिए पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित बंशी चाचा शहादत समारोह में सारण से भी भागीदारी हुई। जिले से हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ कानू महासभा के जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार साह ने सारण का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में बंशी चाचा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया गया। धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि बंशी चाचा न सिर्फ कानू समाज बल्कि पूरे राज्य के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानू समाज लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है, लेकिन अब यह समाज जग गया है और अपने हक के लिए सड़कों पर उतर चुका है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को धर्मेन्द्र साह ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्यरूप से कानू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर विद्यार्थी, सोनपुर प्रमुख प्रतिनिधि पशुपति साह, कानू महासभा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, डीओ अनिल कुमार गुप्ता, सोहन कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, ददन प्रसाद, सुरेश साह मुखिया, नागेंद्र साह, पूर्व मुखिया मोहन गुप्ता, संजीत कुमार, शिलानाथ साह, जयमंगल साह, शिक्षक अजय प्रसाद, ललन प्रसाद, संतलाल साह, राजनारायण साह, अजीत गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, शशि प्रसाद पूर्व जिला पार्षद, जयप्रकाश साह, सुनील कुमार, डॉ दिनेश कुमार, धीरज साह थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।