तेज रफ्तार कार ने तोड़ा बिजली का पोल
Lucknow News - लखनऊ के इंदिरानगर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बिजली के खंभे को टक्कर मारकर तोड़ दिया। खंभा गाड़ी पर गिर गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। गाड़ी मालिक मौके से फरार हो गया। विभाग ने खंभे को ठीक किया और...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरानगर में तेज रफ्तार कार ने बिजली के खंभे को टक्कर मारकर तोड़ दिया। इस दौरान खंभा टूटकर गाड़ी पर गिर गया। गाड़ी मालिक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान बिजली की सप्लाई बंद करके विभाग ने खंभे को ठीक कराया, जिसकी वसूली विभाग गाड़ी मालिक से करेगा। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
इस मामले में विभाग ने गाड़ी मालिक के खिलाफ न एफआईआर लिखवाई न कोई विभागीय प्रक्रिया की। शिवाजी पुरम की लेन नंबर 6, सेक्टर 14 इंदिरा नगर में स्कॉर्पियो का नंबर यूपी 32 पीडब्लू 6830 ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे खंभा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी के ऊपर गिर गया। फिलहाल विभाग ने खंभें को ठीक कर गाड़ी के मालिक को बिजली के खंभे का स्टीमेट बनाकर राजस्व वसूली की कार्रवाई कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।