प्रेक्षा गृह में होगा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
कलाद्वीप फाऊंडेशन के तत्वाधान में 20 अप्रैल को छपरा के प्रेक्षागृह में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रसिद्ध कवि और कलाकार भाग लेंगे।...

छपरा, एक संवाददाता। कलाद्वीप फाऊडेशन के तत्वाधान में 20 अप्रैलको शहर के प्रेक्षागृह में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में देश और विदेश के कवि और नामचीज कलाकार अपनी जलवा बिखेरेंगे। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में आयोजित बैठक के बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि यह आयोजन बिहार और छपरा के लिए बहुत गौरवान्वित होने वाला आयोजन है।जिसमे देश के जाने माने मुंबई की लोकगायिका डॉ नीतू कुमार नूतन,नेपाल उर्दू एकेडमी के अध्यक्ष डॉ इम्तियाज वफा शामिल हो रहे है। कलाद्वीप फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक प्रखर पुंज ने बताया कि यह आयोजन 20 अप्रैल को तीन सत्र में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।