Peaceful Elections Held for Chitragupt Association 2025-28 in Muzaffarpur चित्रगुप्त एसोसिएशन के चुनाव में 35 प्रतिशत मतदान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPeaceful Elections Held for Chitragupt Association 2025-28 in Muzaffarpur

चित्रगुप्त एसोसिएशन के चुनाव में 35 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरपुर में चित्रगुप्त एसोसिएशन के 2025-28 सत्र के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। कुल 7000 मतदाताओं में से 2518 ने वोट डाला, जिससे करीब 35 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद मतगणना सोमवार सुबह 11:30...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 13 April 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
चित्रगुप्त एसोसिएशन के चुनाव में 35 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चित्रगुप्त एसोसिएशन के सत्र 2025-28 का चुनाव रविवार को छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के प्रांगण में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। करीब 35 प्रतिशत मतदान हुआ। सात हजार मतदाताओं में 2,518 ने वोट डाला। इसके साथ ही अध्यक्ष, सचिव समेत कुल दस पद के 53 उम्मीदवारों का भविष्य मतपेटी में बंद हो गया। सोमवार सुबह 11:30 बजे से एसोसिएशन कार्यालय में मतगणना शुरू होगी।

निवार्चन पदाधिकारी त्रिलोकी प्रसाद वर्मा ने बताया कि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। चुनाव कार्य में जिला प्रशासन की सराहनीय भूमिका रही। काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस सुबह से शाम तक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही। शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के बाद थानाध्यक्ष और उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतपेटी को शील किया गया। पुलिस की सुरक्षा में सभी मतपेटियों को एसोसिएशन कार्यालय में रखवाया गया है। बताया कि मतगणना सोमवार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी जो रात चलेगी। इसके बाद विजेता के नाम की घोषित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।