चित्रांश समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बने मृदुल शरण
फोटो:5 ब्रजकिशोर किंडरगार्टन छपरा में रविवार को आयोजित चित्रांश समिति की वैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार व अन्य दुल शरण व पंकज कुमार वर्मा को महासचिव मनोनीत किया गया। बैठक में समिति के संरक्षक...

छपरा, एक संवाददाता। शहर के ब्रजकिशोर किंडरगार्टन छपरा के सभागार में श्री चित्रांश समिति की बैठक रविवार को हुई जिसमें कई बिंदुओं पर लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष प्रो मृदुल शरण व पंकज कुमार वर्मा को महासचिव मनोनीत किया गया। बैठक में समिति के संरक्षक प्रो एचके वर्मा, ब्रजेन्द्र बहादुर,सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, मदन मोहन सिन्हा , उपाध्यक्ष रविशंकर श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष रविशंकर दत्ता, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, रितेश चांद के साथ कई अन्य चित्रांश उपस्थित थे। बैठक में सीमिति को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन प्रो मृदुल कुमार शरण ने किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।