बांस-बल्ली के सहारे दौड़ रहा 11 हजार वोल्ट का करंट
Ghazipur News - मनिहारी में बिजली विभाग पुराने पोल और तारों को बदलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन शाहपुर हंसराजपुर क्षेत्र में 11 हजार वोल्टेज की लाइन जर्जर पोल पर चल रही है। ग्रामीणों ने इसे सहारा देने के लिए...

मनिहारी। एक ओर बिजली विभाग पुराने और जर्जर हो चुके पोल और तार को बदलने का अभियान चला रहा है। वहीं शाहपुर हंसराजपुर पावर हाउस क्षेत्र में 11 हजार वोल्टेज की लाइन जर्जर पोल के सहारे दौड़ रही है। आसपास के लोगों ने इस पोल को सहारा देने के लिए बांस-बल्ली लगा दिया है। यदि यह हाई वोल्टेज के तार अचानक टूटकर खेत में गिर गए तो एक-दो नहीं कई लोगों की जान जा सकती है। बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग सब कुछ जानते हुए एक बड़े हादसे के इंतजार में है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ कर्मचारी आए थे जो ग्रामीणों के सहयोग से बांस-बल्ली लगा दिया उसके बाद यहां कोई नहीं आया। अगर किसी दिन यह बल्ली टूट गई तो विद्युत लाइन का पोल टूटकर खेत में गिर सकता है, जिससे किसी की भी जान जा सकती है। विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए हादसे के इंतजार में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।