Minor Abduction for Marriage in Madhoura Police Investigation Underway मढ़ौरा में शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMinor Abduction for Marriage in Madhoura Police Investigation Underway

मढ़ौरा में शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

मढ़ौरा के एक गांव में शादी के इरादे से नाबालिग का अपहरण कर लिया गया। उसकी मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में रवि साह, पूजा देवी और गोपाल साह शामिल हैं। एक अन्य मामले में, सेमरहिया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 13 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा में शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

मढ़ौरा। स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण कर लिया गया। अपहृत की माँ ने मढ़ौरा थाने में शिकायत की है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी बेटी घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। इसी बीच कुछ लोगों ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। मां ने बहुआरापट्टी निवासी रवि साह, पूजा देवी, गोपाल साह को अभियुक्त बनाया है । उन्होंने पुलिस मामले को दर्ज करके जरूरी जांच शुरू कर दी है। आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट मढ़ौरा। स्थानीय सेमरहिया में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में ज्ञान्ती देवी जख्मी हो गई। जख्मी महिला ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी करा कर उसी गांव के मुकेश राय, धीरज राय, ओम प्रकाश राय, धर्मनाथ राय को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त एकमत होकर उसके दरवाजे पर आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। इस गाली गलौज का विरोध करने पर सभी अभियुक्त उन्हें फैट मुक्का, लाठी, डंडा रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान मुकेश कुमार ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर दाब से हमला किया जिससे उसका सर फ़ट गया। ,,,,,,,,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।