Grand Kalash Yatra Marks Beginning of Navah Yagya at Shiva Temple in Irki Mohalla नवाह यज्ञ को लेकर जल यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsGrand Kalash Yatra Marks Beginning of Navah Yagya at Shiva Temple in Irki Mohalla

नवाह यज्ञ को लेकर जल यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

इरकी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा नवाह यज्ञ, शहर के इरकी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नवाह यज्ञ को लेकर रविवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 13 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
नवाह यज्ञ को लेकर जल यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

इरकी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा नवाह यज्ञ स्वामी सिद्धेश्वर दास के निर्देशन में धार्मिक कार्यक्रम का हो रहा आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के इरकी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नवाह यज्ञ को लेकर रविवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में नए वस्त्र पहने श्रद्धालु कलश शोभायात्रा में शामिल हुए। इनमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी। माथे पर कलश लेकर सभी श्रद्धालु शिव मंदिर से शहर के संगम घाट पहुंचे। संगम घाट पर वैदिक मंत्र के बीच कलश में जल भरा गया। उसके बाद कलश में जल लेकर सभी श्रद्धालु धार्मिक जय घोष करते हुए वापस शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। इस दौरान कलश यात्रा मार्ग में यातायात व्यवस्था को वन वे किया गया था। श्रद्धालु काफी अनुशासित तरीके से कलश यात्रा में शामिल हुए। शिव मंदिर प्रांगण में कलश को स्थापित किया गया। यज्ञ के आयोजकों ने बताया कि सोमवार से नवाह यज्ञ की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि यज्ञ मंडप की श्रद्धालु परिक्रमा करेंगे। वहीं शाम में साधु संतों द्वारा प्रवचन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि पूरा कार्यक्रम स्वामी सिद्धेश्वर दास के निर्देशन में किया जा रहा है। 22 अप्रैल को भंडारा के साथ 9 दिन तक चलने वाले यज्ञ का समापन होगा। फोटो 13 अप्रैल जेहाना- 19 कैप्शन- शहर में आयोजित नवाह यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।