Unnao Over 1 Crore Mispaid in 36 Gram Panchayats 26 Secretaries Issued Notices गेट-वे के बाहर भुगतान करने वाले 26 सचिव को नोटिस, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Over 1 Crore Mispaid in 36 Gram Panchayats 26 Secretaries Issued Notices

गेट-वे के बाहर भुगतान करने वाले 26 सचिव को नोटिस

Unnao News - उन्नाव में 12 ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों में एक करोड़ से अधिक का भुगतान पंचायत भवन से न करके बाहर से करने का मामला सामने आया है। पंचायतीराज मुख्यालय ने जांच की और 26 सचिवों को नोटिस जारी किया है। यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 13 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
गेट-वे के बाहर भुगतान करने वाले 26 सचिव को नोटिस

उन्नाव। ऑनलाइन समीक्षा में 12 ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों में मानकों को ताक पर रखकर एक करोड़ से अ​धिक का भुगतान पंचायत भवन से न करके बाकर से कर देने का खुलासा हुआ। जिस पर 26 सचिवों को नोटिस थमाकर डीपीआरओ दे नोटिस देकर जवाब तलब किया है। जवाब से संतुष्ट न कर पाए तो सचिवों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बने हैं और कार्य के लिए पंचायत सहायक की तैनाती भी है। शासनादेश के अनुसार, ग्राम पंचायतों का जो भी भुगतान है वह पंचायत भवन के कंप्यूटर से ही ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से किया जाए। इसके बाद भी पंचायत के जिम्मेदारों ने नियम विपरीत काम किए। 12 विकास खंडों की 36 ग्राम पंचायतों में एक से 10 मार्च के बीच 1.18 करोड़ का भुगतान पंचायत भवन के कंप्यूटर से नहीं कराया गया। इसे बाहर से करा दिया गया। ऑनलाइन जांच में पंचायतीराज मुख्यालय ने यह मामला पकड़ा और डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों की सूची जारी करके कार्रवाई के निर्देश दिए। जो सूची जारी हुई उसमें सिकंदरपुर सरोसी की ख्वाजगीपुर में सबसे ज्यादा 22.80 लाख का भुगतान सामने आया। हिलौली की पारा दूसरे नंबर पर रही। यहां पर 16.96 लाख का भुगतान कर दिया गया। इसके अलावा भदेवना- में 8.44, देवारा कला में 7.50 लाख सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भी लाखों का भुगतान पकड़ा गया। डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने बताया कि 36 ग्राम पंचायतों में बाहर से भुगतान कराया गया है। वहां के 26 सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करके दो दिन में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।