Ayodhya Park Beautification Plans DM Orders Improvements and Inspections कौशलपुरी के टंकी वाले पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Park Beautification Plans DM Orders Improvements and Inspections

कौशलपुरी के टंकी वाले पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण

Ayodhya News - अयोध्या के कौशलपुरी में टंकी वाले पार्क का सौन्दयीकरण किया जाएगा। इसमें बेंच, झूले, जिम, पथवे और सोलर लाइट लगाई जाएंगी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और फॉगिंग के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 12 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
कौशलपुरी के टंकी वाले पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण

अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले कौशलपुरी के टंकी वाले पार्क का सौन्दयीकरण होगा। यहां बेंच, बच्चों के लिए झूले, जिम, पथवे एवं सोलर लाइट लगाई जाएगी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान इसके लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के साथ कौशलपुरी वार्ड के खोजनपुर में निगम संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कौशलपुरी के टंकी वाले पार्क की साफ सफाई, झाड़ियों की छटाई एवं एंटीलार्वा का छिड़काव कराए जाने व रोस्टरवार नियमित रूप रूप से समस्त मोहल्लों में फॉगिंग कराए जाने का निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने रायबरेली अंडरपास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्विस रोड एवं पक्के नाले के बीच में जलभराव मिला। डीएम ने सक्शन मशीन के माध्यम से पानी शक कराए जाने एवं नियमित रूप से एंटीलार्वा का छिड़काव कराए जाने का निर्देश दिया। नाले की सफाई भी होगी। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सभी जोनल अधिकारियों को अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से निगम संबंधी व्यवस्थाओं के अनुश्रवण किए जाने के निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने वाले सफाई निरीक्षकों व अभियंताओं का उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने के लिए कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।