प्रभावी पैरवी के लिए दो पैरोकारों को दिया प्रशस्तिपत्र
Kannauj News - छिबरामऊ के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सलोनी रस्तोगी ने पुराने वादों की प्रभावी पैरवी करने पर आरक्षी संजीव बालियान और विनोद कुमार तिवारी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। दोनों पैरोकारों ने...

छिबरामऊ, संवाददाता। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुराने वादों की प्रभावी तरीके से पैरवी कर न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग करने पर छिबरामऊ व सौरिख के दो पैरोकारों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सलोनी रस्तोगी ने 1 मई 23 को पदभार ग्रहण किया था। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने छिबरामऊ कोतवाली के पैरोकार आरक्षी संजीव बालियान और सौरिख थाने में तैनात पैरोकार आरक्षी विनोद कुमार तिवारी को राज्य सरकार की ओर से अभियोजन में प्रभावी पैरवी करते हुए पुराने वादों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने में सहयोग किया। न्यायालय के प्रति पैरोकारों की निष्ठा और ईमानदारी से प्रभावित होकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सलोनी रस्तोगी ने दोनों आरक्षियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।