Grand Celebration of 20th Balaji Birth Festival with Colorful Processions and Cultural Performances बालाजी जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGrand Celebration of 20th Balaji Birth Festival with Colorful Processions and Cultural Performances

बालाजी जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन

Shamli News - बालाजी धाम में 20वे बालाजी जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आकर्षक झाकियां और बैंड बाजे शामिल थे। लोगों ने पुष्प वर्षा और जलपान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
बालाजी जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन

नगर में बालाजी धाम में मनाया जा रहे बीसवा बालाजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात आकर्षक झाकियों, बैंडबाजों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। अनेक स्थानों पर लोगो ने शोभायात्रा में गए लोगो को जलपान कराया। बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बालाजी जन्मोत्सव आयोजन समिति बाला जी धाम के तत्वाधान में 20 वे बालाजी जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बालाजी धाम से निकाली गयी शोभायात्रा का भव्य शुभारम्भ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल ने दिए प्रज्वलित कर व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भगवान बालाजी की आरती कर किया। शुभारम्भ के पश्चात मंदिर दयाल आश्रम से आकर्षक झांकियों बैंड बाजों डीजे से सुसज्जित शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में शामिल बालाजी भगवान, शिव पार्वती, श्रीराम दरबार, राधा कृष्ण, भारत माता,माता रानी,खाटू श्याम,भगवान जगगन्नाथ परिवार आदि झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। युवाओ ने बैंड बाजो, नासिक ढोल, ढोल तासे की थाप व डीजे की धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हुए अबीर गुलाल की होली खेली। शोभा यात्रा का मेन बाजार, मेन रोड, बस स्टैण्ड, आजाद रोड, मौहल्ला हकीमान, शाहलाल, मुजावरान, टंकी रोड, मौहल्ला खैल, नई घांस मंडी आदि अनेक स्थानों पर नगर की जनता ने प्रसाद वितरण व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व चेयरमैन चैयरमैन संजय शर्मा, पवन गौतम, महेश गोयल, संदीप मोगहा, कन्हैया सैनी, संजय कश्यप, उदित गोयल, अमित गोयल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।