Elections for Jharkhand Provincial Marwari Conference Presidency Scheduled on April 13 2025-27 रामगढ़ में होगा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsElections for Jharkhand Provincial Marwari Conference Presidency Scheduled on April 13 2025-27

रामगढ़ में होगा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव

रामगढ़ में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव 13 अप्रैल को होगा। 206 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 5106 मतदाता हैं और चुनाव परिणाम 15 अप्रैल को रांची में घोषित होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 12 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
रामगढ़ में होगा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के के सत्र 2025- 27 के अध्यक्ष पद का चुनाव 13 अप्रैल को स्थानीय श्री मारवाड़ी धर्मशाला रामगढ़ में होगा, जो प्रातः 9 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे बजे तक संपन्न होगा। रामगढ़ में 206 मतदाता है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि, पूरे प्रांत में 5106 मतदाता है। जिसमें 26 जगह पर जिला वार चुनाव होंगे। यह जानकारी शुक्रवार को मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में रामगढ़ के चुनाव पीठासीन पदाधिकारी गोविंद मेवाड़ एवं सह पीठासीन पदाधिकारी रमेश बोंदिया ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि सभी जगह से मतपेटि को एकत्रित कर रांची मुख्य चुनाव कार्यालय में जमा की जाएगी। जहां मतों की गिनती 15 अप्रैल को रांची में मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी के देखरेख में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर तक चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव मैदान में दो उम्मीदवार खड़े हैं। दोनों ही उम्मीदवार रांची से हैं। इसमें बसंत कुमार मित्तल एवं सुरेश चंद्र अग्रवाल हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सहयोगी सदस्य के रूप में किशोर जाजू, अशोक अग्रवाल, सुशील गर्ग, अजय अग्रवाल, रामधन शर्मा, आशुतोष बेरलिया, धीरज बंसल, लोकेश बगड़िया, राहुल अग्रवाल, निलिंद अग्रवाल, साकेत चौधरी एवं निखिल अग्रवाल प्रमुख है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।